IRFC IPO Date, Analysis and Review

  • Post category:IPO

IRFC IPO IN HINDI


  • इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन आईपीओ के बारे में हम लोग इस ब्लॉग में अच्छी तरीके से समझेंगे की है इसमें हमें इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं तो चलिए शुरू करते हैं
  • साल 2021 का यह पहला आईपीओ है और इस आईपीओ के पीछे ₹4600 crores जुटाने का लक्ष्य है इस आईपीओ में इन्वेस्टर्स को अच्छा मौका मिल सकता है कमाई करने का यह देश में एनबीएफसी NBFC-(Non banking financial) कंपनी की पहली आईपीओ है ।
  • IRFC की स्थापना 1986 में भारतीय रेलवे को लीज पर दी जाने वाली या अधिग्रहण के लिए बाजारों से पैसे उधार लेने के उद्देश्य की गई थी आईआरएफसी घरेलू (domestic) और इंटरनेशनल से पैसे जुटा सकती है लेकिन इसे सीधा भारतीय रेलवे को आगे नहीं बढ़ा सकती है ।

Where company use its Ipo Money


कंपनी आईपीओ से जुटाए हुए पैसे को बिजनेस को बढ़ाने में फ्यूचर में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और कॉरपोरेट पर खर्चों को पूरा करने में करेगी

Some important Analysis IRFC


  • 2017 में Union Cabinet ने पांच कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल, आईआरसीटीसी, रेल विकास निगम, राइट्स और आईआरएफसी की सूची को मंजूरी दी थी ।
  • आईआरएफसी आईपीओ लॉन्च करने वाली पांचवीं कंपनी है इससे पहले कि हम IRFC के बारे में विश्लेषण करें , भारतीय रेलवे पर एक नजर डालें
  • भारतीय रेल बहुत बड़ी है यह यात्रियों की संख्या के हिसाब से दुनिया में सबसे बड़ा network है, जोकि फेरी लगाता है और कार्गो के लिहाज से माल ढोने के हिसाब से 4th सबसे बड़ा नेटवर्क है ।
  • उसके साथ ही इंडिया में एशिया का सबसे बड़ा Rail network है ।
    Ministry of Railways अपने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सेंट्रल मिनिस्ट्री से 15 लाख करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं । अगर हम बात करें IRFC के बारे में कि
  • यह इंडियन रेलवे को रोलिंग एसिड देता है इसका मतलब फ्यूचर में कंपनी के लिए अच्छी पॉसिबिलिटीज है अगर हम बात करें 2021 फाइनेंशियल ईयर की तो IRFC ने भारतीय रेलवे को पहले ही 30,000 दे चुका है ।

Strengths of Indian Railway Finance corporation


 

  • Indian Railway Finance corporation भारतीय रेलवे के विकास में रणनीतिक भूमिका निभाता है क्योंकि बाजार से पैसे उधार करने का काम इसी का है ।
  • IRFC के पास स्रोतों की कमी नहीं है जिससे कि यह बाजार से एक अच्छे दाम पर पैसा लेता है और इंडियन रेलवे को प्रदान करता है इससे इसकी Credit rating भी मजबूत है
  • आईआरएफसी का बिजनेस मॉडल बहुत ही बहुत ही effiecient है जिससे कि इंडियन रेलवे को अच्छी देवी revenue जनरेशन में कोई दिक्कत नहीं होती है
  • IRFC प्राइवेट एंड गवर्नमेंट क्षेत्रों के संपर्क में कैसे काम करना है कैसे ऋण उठाना है इसके लिए आईआरएफसी के पास बहुत ही बहुत ही अच्छी मैनेजमेंट टीम है जो इसे पूरा ऑपरेट करती है इनका काम करने का तरीका Low risk मॉडल पर आधारित है

Weakness of Indian Railway Finance corporation


  • सबसे बड़ी कमजोरी की बात करें तो आईआरएफसी पैसे कहां से  earn  karta है इसका primary source क्या है तो यह पूरी तरीके से भारतीय रेलवे पर निर्भर करती है वह जैसा ग्रोथ करेगी वैसा ही इन्हें भी ग्रोथ मिलेगी ।
  • आईआरएफसी के लंबे समय के कर्ज के बाद से (debt-to-equity) बहुत अधिक है ।
  • आईआरएफसी की कमाई (profitability) एमआर पर निर्भर करती है मतलब Margin over cost.

Promoters of Indian Railway Finance Corporation IPO


भारत के राष्ट्रपति रेल मंत्रालय के माध्यम से कार्य करते हैं।

Should we invest in IRFC IPO


  • आईआरएफसी का बिजनेस मॉडल पूरी तरीके से इंडियन रेलवे पर आधारित है अगर इंडियन रेलवे अच्छा प्रॉफिट करती है तो आईआरएफसी को भी इससे बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है
  • जब तक IRFC और MOR के बीच समझौता renew होता रहता है तब तक कंपनी long term के कर्ज के बावजूद risk free business चलाती है ।
  • यह मार्केट में list होने वाली public sector की पहली NBFC है ।
  • जैसे-जैसे इंडियन रेल बिजनेस और infrastructure बढ़ाती है इसका मतलब है आए आईआरएफसी का भी बेनिफिट बढ़ेगा ।
  • IRFC को लेकर केंद्र सरकार या MOR अपनी पॉलिसी में बदलाव करती है तो इसकी profitability प्रभावित हो सकती है ।

IRFC IPO DATE 

 Open Date Jan 18, 2021
 Close Date Jan 20, 2021
Basis of Allotment Date Jan 25, 2021
Initiation of Refunds Jan 27, 2021
Credit of Shares to Demat Account Jan 28, 2021
IPO Listing Date Jan 29, 2021

IRFC IPO Details:

Face Value -₹10 per equity share

IPO Price-₹25 to ₹26 per equity share

Market Lot-575 Shares

Min order Quantity- 575 shares ,Listed at NSE,BSE

Company contact information


Indian Railway Finance Corporation Limited
UG-Floor, East Tower, NBCC Place
Bisham Pitamah Marg, Pragati Vihar, Lodhi Road
New Delhi – 110 003

Phone: 91 (11) 2436 9766
Email: [email protected]
Websitehttp://www.irfc.nic.in

“Must read:1. Best intraday strategy”

2.Best AFL collection

3.Best Paid Trading view indicator 

4.Free Realtime Buy sell signals